×
Advertisment

सिर्फ 3.47 लाख में लांच हुई दुनिया की सबसे खुबसूरत Electric Car एक वार चार्ज करने पर चलेगा 1200km

Advertisment

Electric Car :- चीन की सबसे बड़ी कंपनी शाओमा ने पिछले साल छोटी इलेक्ट्रिक कार को लांच किया था, जिनकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। बेस्टयून शाओमा की कीमत 30000 से 50000 युआन यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 3 लाख 47 हजार से लेकर 578000 के बीच है। यह छोटी इलेक्ट्रिक कार जल्द ही भारत में भी लॉन्च की जाएगी, जिसका मुकाबला टाटा टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी से होगा। आईए जानते हैं क्या है इस कार की खासियत।

Advertisment

चीन की Electric Car ने मार्केट में मचाया तहलका

चीन की एफ FAW ने इस इलेक्ट्रॉनिक कार को 2023 की शुरुआत में पेश किया था।‌ इस कार के हार्ड टॉप और कन्वर्टिबल दोनों वेरिएंट पेश किए गए थे ।अभी मार्केट में हार्ट टॉप वैरियंट की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है ।इस कार के अंदर टचस्क्रीन इनफॉर्मेंट भी दिया गया है, जो 7 इंच की यूनिट का है। इसको डुएल टोन कलर में पेश किया गया है। इसको और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए गोल किनारों के साथ बड़े चौकोर हेडलैंप दिए गए हैं। इसमें एयरोडायनेमिक व्हील का उपयोग किया गया है।

Advertisment

Also Read:- महंगी गाड़ियों की बैंड बजने आया Tata Curvv एडवांस फीचर्स और धांसू लुक के हुए सब दीवाने, तहलका मचा

यह कार जल्द भारत में भी होगी लॉन्च

चीन की इस कार में दो प्लेटफार्म दिए गए हैं। A1 प्लेटफार्म उन सबकंपैक्ट और कंपैक्ट को पूरा करता है जिन का व्हील बेस 2700 से 2850mm का है। वहीं इसका दूसरा प्लेटफार्म A2 2700 से 3000mm व्हील बेस वाली कारों के लिए दिया गया है। इसकी रेंज 800 किलोमीटर से लेकर 1200 किलोमीटर तक है। पिछले महीने इस कार को 135 लोगों ने खरीदा है। इसके अंदर 20 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इस कार की लंबाई 3000mm चौड़ाई 1510mm ऊंचाई 1630mm की है वहीं इसका व्हील बेस 1953mm का है। यह कार जल्द ही भारत में लॉन्च की जाएगी। लेकिन अभी लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Leave a comment