×
Advertisment

शानदार मौक़ा सस्ते में मिल रहा Tata Punch CNG का ये धाँसू मॉडल मिलेगी ज़बरदस्त माईलेज और फ़ीचर्स

Advertisment

Tata Punch CNG:- टाटा पंच टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है. इस कार का ICE और इलेक्ट्रिक दोनों मॉडल ग्राहकों का दिल जीत रहे हैं. ऐसे में कंपनी भी इस कार को समय समय पर अपडेट करके ज्यादा बेहतर बनाती जा रही है. अब पंच CNG का नया ब्रोशर देखने कों मिला है. इस ब्रोशर से इस बात का पता चल रहा है कि कंपनी ने इस में कई नए फीचर्स को अपडेट कर दिया है.

Advertisment

एक्स्ट्रर सीएनजी और स्विफ्ट सीएनजी से होता है सीधा मुकाबला

ब्रोशर में पंच CNG के चार वैरिएंट के फीचर्स सामने आ रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको एक बार इसके फीचर्स के बारे में जरूर जानकारी लेनी चाहिए. आपको बता दें कि पंच CNG सीधे तौर पर एक्सटर CNG और स्विफ्ट CNG जैसे मॉडल से मुकाबला करती है.

Advertisment

Tata Punch CNG में मिलते हैं दमदार फीचर्स

Tata Punch CNG के लिए बेस प्योर वैरिएंट सभी आवश्यक सेफ्टी के साथ मिलते है. इसमें डुअल एयरबैग, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और रियर पार्किंग सेंसर आते है. इसमें फ्रंट पावर विंडो, टिल्ट स्टीयरिंग, 90-डिग्री डोर ओपनिंग और ORVMs पर LED इंडिकेटर भी आते हैं, जो ड्राइवर के लिए सेफ्टी को और ज्यादा मजबूत करते हैं. इसमें ISOFIX प्रोविजन और सेंट्रल लॉकिंग भी दीं जाती है. यह 27Km तक का माइलेज देती है.

Also Read :- OnePlus का ये धाँसू फ़ीचर्स और डिज़ाइन वाला दुनिया का सबसे खूबसूरत फोन

देती है दमदार माइलेज

Tata Punch CNG में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन आता है, जो पेट्रोल और CNG दोनों मोड में काम करता है. यह इंजन CNG मोड में 6000 rpm पर 73.5 PS की पावर ऑफर करता है, जबकि पेट्रोल मोड में यह 6000 rpm पर 87.8 PS की पावर जनरेट करता है. CNG मोड के लिए यह 3250 rpm पर 103 nm टॉर्क जेनरेट है, और पेट्रोल मोड के लिए यह 3250 rpm पर 115 Nm टॉर्क पैदा करता है. कंपनी के अनुसार , ये इंजन CNG पर 27 kmpl का माइलेज दे सकता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से कनेक्ट किया गया है. पंच CNG की लंबाई 3827mm, चौड़ाई 1742mm और ऊंचाई 1615mm है. इसमें व्हीलबेस 2445mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 187mm मिलता है.

Leave a comment