मच गया धमाल लॉंच हुआ Toyota Taisor ब्रेज़ा और क्रेटा की बजी बैंड कम कीमत में लॉंच हुआ शनादार गाड़ी

Toyota Taisor: फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. जल्द ही दिवाली आने वाली है. फेस्टिव सीजन के अवसर पर टोयोटा ने भी अपनी टैसर SUV का लिमिटेड एडिशन मार्केट में पेश कर दिया है. यह कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेसरीज का हिस्सा है, जो कार को एक्सटीरियर और इंटीरियर को बदलेगी. इस लिमिटेड एडिशन में 20,160 रुपए की टोयोटा जेनुइन एक्सेसरीज (TGA) ऑफर की जाती है.

31 अक्टूबर तक मिलेगा लिमिटेड एडिशन का फायदा

Toyota Taisor की कीमत 10.56 लाख रुपए कहीं जा रही है. बाहर की साइड इसमें ग्रेनाइट ग्रे और रेड कलर के फ्रंट और रियर अंडर स्पॉइलर, डोर सिल गार्ड, हेडलैंप के चारों ओर क्रोम गार्निश, फ्रंट ग्रिल और साइड मोल्डिंग मिलते है. केबिन के अंदर, लिमिटेड एडिशन में डोर वाइजर, ऑल वेदर 3D मैट और डोर लैंप शामिल किए गए हैं. ग्राहकों को इस लिमिटेड एडिशन का बेनिफिट 31 अक्टूबर तक ही मिल पायेगा.

नए मॉडल में मिलते हैं एलॉय व्हील्स 

Toyota Taisor को मारुति फ्रोंक्स के प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है. इसका डायमेंशन फ्रोंक्स के जैसा ही है, मगर इसका फ्रंट एक स्पेशल लुक के साथ आ रहा है. कूप- स्टाइल सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में चमकदार ब्लैक कलर में तैयार एक नया और बोल्ड हनीकॉम्ब मेश ग्रिल मिलता है. इसके सेंटर में अट्रैक्टिव टोयोटा लोगो के साथ नए ट्विन LED DRLs, एसयूवी में अपडेटेड LED टेललाइट्स भी आते हैं, जो बूट पर एक लाइट बार के जरिये जुड़ती हैं, जबकि मॉडल में नए स्टाइल वाले एलॉय व्हील भी आते है. 

आल्सो रीड :- मात्र 8 हजार रुपये में मिल रहा OnePlus का तगड़ा 5G स्मार्टफोन मिलेगा तगड़ा डिज़ाइन और कैमरा

Toyota Taisor मिलता है पावरफुल इंजन

Toyota Taisor को 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है. Toyota Taisor में मिलने वाला 1.2 इंजन 89bhp की पावर और 113nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है जबकि टर्बोचार्ज्ड यूनिट 99bhp की पावर और 148nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में दोनों पावर इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है, जबकि ऑटोमैटिक रूप से एस्पिरेटेड मोटर को 5-स्पीड AMT और टर्बो पेट्रोल को 6- स्पीड टॉर्क कनवर्टर मिलता है.  इसमें सीएनजी पावरट्रेन भी ऑफर किया जाता है. 

Leave a comment